हाथरस : बडे करंसी नोट का चलन बंद किये जाने से उत्पन्न हालात के बीच उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में नोट बदलने के लिये बैंक के बाहर कतार में खडे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि शहर के बालापट्टी मुहल्ले के निवासी 70 वर्षीय सियाराम अपने पुराने करंसी नोट बदलने के लिये पिछले तीन दिनों से बुर्ज वाला कुआं के पास स्थित एक बैंक शाखा आ रहे थे, लेकिन उन्हें नोट नहीं मिल पा रहे थे.
Advertisement
कम नहीं हो रही है परेशानी, बैंक के बाहर कतार में खड़े बुजुर्ग की मौत
हाथरस : बडे करंसी नोट का चलन बंद किये जाने से उत्पन्न हालात के बीच उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में नोट बदलने के लिये बैंक के बाहर कतार में खडे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि शहर के बालापट्टी मुहल्ले के निवासी 70 वर्षीय […]
उन्होंने बताया कि सियाराम कल भी बैंक के बाहर लगी कतार में खडे थे कि तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गयी. इस बीच, सियाराम के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है.
उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री कार्यालय को एक फैक्स भी भेजा है. नोटबंदी के बाद कई शहरों से लोगों के परेशानी की खबरें आ रही है. बैंक के बाहर कतार कम करने के लिए सरकार एक व्यक्ति को सिर्फ एक बार बैंक में पैसे जमा करने की सुविधा दे रही है. सरकार ने बुजुर्ग लोगों के लिए अलग कतार की व्यवस्था भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement