लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 500-1000 के नोट बंद करने पर सरकार पर तो निशाना साधा ही बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने आज अपने आवास से मैत्री कार रैली को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 500-1000 के नोट बंद करने से आम लोगों […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 500-1000 के नोट बंद करने पर सरकार पर तो निशाना साधा ही बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने आज अपने आवास से मैत्री कार रैली को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 500-1000 के नोट बंद करने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
आम जनता इस निर्णय से तकलीफ में है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी बुआजी को हो रही है. उन्हें 1000 रुपये के नोटों की माला पहनने का शौक है. अब मोदी जी ने उनके शौक पर लगाम कस दी है, यह बहुत गलत है.
उन्होंने कहा कि आम जनता सरकार के इस फैसले से बहुत परेशान है, इसलिए यूपी सरकार ग्रामीण इलाकों में मोबाइल कैश वैन भेजने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि जनता इस निर्णय से दुखी है और इस दुख का असर चुनाव में दिखेगा.
रैली के प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह दक्षिण पूर्व एशिया के तीन देशों को जोडऩे की पहल है. ऐसी रैलियों से आपसी संबंध मजबूत होते हैं.