15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि विकास कार्यों से जीते जाते हैं चुनाव : अखिलेश

कानपुर : सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने का सपना देखने का भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि चुनाव सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये नहीं बल्कि विकास कार्यो की बदौलत जीते जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने […]

कानपुर : सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने का सपना देखने का भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि चुनाव सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये नहीं बल्कि विकास कार्यो की बदौलत जीते जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में विकास कार्य किये हैं, जिसके बदौलत वह 2017 का विधानसभा चुनाव जीतेंगी और दोबारा सरकार बनायेंगी.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिये कहा कि आप सीमा पर जाकर सैनिकों के साथ दीवाली मनाते हैं यहां दिल्ली में सैनिक आत्महत्या कर रहे हैं. पहले भाजपा ने डिजिटल इंडिया का सपना दिखाया, फिर अच्छे दिन का और अब सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा लेकर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता को विकास चाहिये जो केवल समाजवादी पार्टी सरकार ने प्रदेश में किया है.

मुख्यमंत्री आज अपनी समाजवादी विकास रथ यात्रा के समापन अवसर पर कानपुर से 10 किलोमीटर दूर पड़ोसी जिले उन्नाव के शुक्लागंज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने उन्नाव जिले की अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री ने उन्नाव जिले के रहने वाले सीमा पर शहीद सिपाही कमलेश कुमार की पत्नी किसन देवी को आर्थिक सहायता के रुप में 20 लाख रुपये का चेक भी दिया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिये भाजपा और बसपा योजना बतायें कि वह चुनाव जीतने के बाद प्रदेश का विकास कैसे करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने पहले कहा कि वह डिजिटल इंडिया बनायेंगे, फिर कहां स्मार्ट सिटी बनाकर अच्छे दिन लायेंगे. जनता से सवाल करते हुये उन्होंने पूछा कि क्या डिजिटल इंडिया बना या आपके अच्छे दिन आये या आपका शहर स्मार्ट सिटी बना, जिस पर जनता ने ‘नहीं’ में जवाब दिया.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अब एक नयी बात कहनी शुरू की है कि वह पड़ाेसी देश के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री के साथ आपके अच्छे संबंध हैं, आप उनसे मिलने उनके घर भी जाते हैं, फिर सीमा पर अच्छे संबंध क्यों नहीं हैं? क्यों हमारे सैनिक रोज शहीद हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोच रही है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक की बात कह कर उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2017 में जीत लेगी लेकिन प्रदेश की जनता आपके बहकावे में नही आयेंगी. क्योंकि आप एक तरफ तो सीमा पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाते हैं वहीं दूसरी तरफ उसी सेना का एक सिपाही दिल्ली में दम तोड देता है. भाजपा ने सैनिकों के लिये क्या किया? सीमा पर जो भी सैनिक उत्तर प्रदेश का शहीद होता है उसके परिवार को समाजवादी सरकार 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करती है और उसके परिवार का ख्याल रखती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये नहीं बल्कि विकास कार्यो की बदौलत जीते जाते हैं. उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने पिछले साढे चार वर्षों में 18 लाख लैपटॉप बांटे, 55 लाख लोगों को पेंशन दी। प्रदेश के कई जिलों में मेट्रो चला रहे हैं. प्रदेश की सड़कों का चौडीकरण किया और पुरानी सड़कों की जगह पर नयी सड़कें बनवाई. अनेक नये पुल बनवायें. अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. भाजपा और बसपा के नेता बतायें कि उनके पास उत्तर प्रदेश के विकास का क्या फार्मूला है?

अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी पर भी निशाना साधते हुये कहा कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश के विकास के नाम पर सिर्फ पार्क बनवाती है और उनमें हाथी लगवाती है. ‘‘मैं पिछले नौ वर्षों से देख रहा हूं कि बसपा द्वारा बनवाये गये जो हाथी खडे थे वह अभी भी खड़े हैं और जो बैठे थे वह अभी भी बैठे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने अपना सारा ध्यान विकास कार्यो पर लगाया. इसी कारण उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावों मे एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने जा रही है.” उन्होंने दावा किया कि इस बार भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बहुमत से सरकार बनायेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel