11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर को मेट्रो का तोहफा देंगे सीएम अखिलेश, शिलान्यास कल

कानपुर : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल कानपुर मेट्रो और कानपुर विकास प्राधिकरण :केडीए: के 115 कार्यों का शिलान्यास और 78 पूरे हो चुकी परियोनाओं का लोकार्पण करेंगे. जिलाधिकारी :डीएम: कौशल राज शर्मा ने बताया कि कल के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कानपुर मेट्रो उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार […]

कानपुर : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल कानपुर मेट्रो और कानपुर विकास प्राधिकरण :केडीए: के 115 कार्यों का शिलान्यास और 78 पूरे हो चुकी परियोनाओं का लोकार्पण करेंगे. जिलाधिकारी :डीएम: कौशल राज शर्मा ने बताया कि कल के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कानपुर मेट्रो उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार का एक संयुक्त कार्यक्रम है और इसके लिये प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रुपये की राशि जारी भी कर दी है.

मुख्यमंत्री 13721 करोड़ रुपये के कानपुर मेट्रो का शिलान्यास कल दोपहर 12 बजे करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सिग्नेचर ग्रीन सिटी, केडीए क्रिस्टल, नवीन मार्केट के सुंदरीकरण, केडीए रेजींडेंसी समेत 115 कार्यों का शिलान्यास करेंगे. वही मुख्यमंत्री फूलबाग के सुंदरीकरण, मोतीझील बाल उद्यान के सुंदरीकरण, म्यूजिकल फाउंटेन मोती झील समेत 78 पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश दोपहर करीब 12 बजे पालिका स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां डेढ़ घंटे तक रहेंगे. मेट्रो लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वेकैंया नायडू, स्थानीय सांसद मुरली मनोहर जोशी और उत्तर प्रदेश के मंत्री अहमद हसन भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें