19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में तय तारीख को मेट्रो ट्रायल सुनिश्चित करने के निर्देश

लखनऊ : लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रधान सलाहकार ई श्रीधरन ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर से मुलाकात की. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुलाकात के दौरान मेट्रो के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये भटनागर ने कहा कि निर्धारित तिथि एक दिसम्बर 2016 को ट्रायल […]

लखनऊ : लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रधान सलाहकार ई श्रीधरन ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर से मुलाकात की. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुलाकात के दौरान मेट्रो के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये भटनागर ने कहा कि निर्धारित तिथि एक दिसम्बर 2016 को ट्रायल कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने साथ ही कहा कि तय तारीख को ट्रायल कराने हेतु आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति समय से सुनिश्चित कराते हुए सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा मेकेनिकल वर्क्स को भी समय से पूर्ण करा लिया जाये.

मुख्य सचिव ने कहा कि लखनऊ शहर सहित प्रदेश के अन्य चयनित शहरों में भी मेट्रो के संचालन हेतु प्रस्तुत डीपीआर पर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने कहा कि कानपुर शहरवासियों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कानपुर मेट्रो कार्य का शुभारम्भ कराने के लिए प्रस्तावित तिथि चार अक्टूबर को शिलान्यास कराने की आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता पर सुनिश्चित करा ली जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें