14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विरोध करने वाले गैर-सरकारी संगठनों को निशाना बना रही है मोदी सरकार : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ का पक्ष लेते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने वाले संगठनों को भी निशाना बनाया जा रहा है.मायावती ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विधायकों और चुनाव के लिये घोषित उम्मीदवारों […]

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ का पक्ष लेते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने वाले संगठनों को भी निशाना बनाया जा रहा है.मायावती ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विधायकों और चुनाव के लिये घोषित उम्मीदवारों की बैठक में कहा कि रोहित वेमुला आत्महत्या मामले और इशरत जहां मुठभेड़ मामले में पक्षपात पूर्ण ढंग से काम करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार अब अपनी गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले गैरसरकारी संगठनों को भी निशाना बना रही है.

गलत कार्रवाई कर रही है केंद्र सरकार-मायावती

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कार्यकलापों के खिलाफ संघर्ष करने वाले एन.जी.ओ. आदि पर भी केंद्र सरकार की कार्रवाई जारी है, जिसके तहत तीस्ता सीतलवाड के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट पर कठोर कार्रवाई करते हुए उसका पंजीकरण ही रद्द कर दिया गया है. यह सब पहली नजर में ही द्वेषपूर्ण कार्रवाई लगती है, जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विरोध हो रहा है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी मदद के दुरुपयोग के आरोप में तीस्ता का एफसीआरए पंजीकरण गत गुरुवार को रद्द कर दिया था. मायावती ने कहा कि सपा और भाजपा मिलकर कैराना से लोगों के पलायन के मुद्दे पर नूराकुश्ती कर रही हैं. यह अच्छी बात रही कि जनता उनके बहकावे में नहीं आयी. मगर भाजपा और सपा अब भी यात्राएं निकालने की होड कर माहौल बिगाड़ने की फिराक में हैं.

सपा जनविरोधी सरकार-मायावती

मायावती ने कहा कि यह शुभ संकेत है कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की सपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों का संघर्ष और विरोध भी काफी तेजी पकड़ रहा है और दोनों ही सरकारें पूरी तरह से बेनकाब होती जा रही हैं. बसपा प्रमुख ने बैठक में पार्टी संगठन की जमीनी स्तर पर गतिविधियों, सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने से संबधित पूरे वर्ष चलने वाले मिशनरी कार्योंं के साथ-साथ चुनावी तैयारियों पर भी गहन चर्चा की और इस बारे में फिर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मायावती ने इस बैठक के बाद फिर कुछ क्षेत्रीय समन्वयकोंं से अलग से वार्ता की और उन्हें सम्बधित क्षेत्र के लिए अलग से विशेष दिशा-निर्देश भी दिये.

बसपा की बनेगी सरकार

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने अमन-चैन, शान्ति-व्यवस्था और विकास के साथ-साथ कानून द्वारा कानून के राज की स्थापना के लिये बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है और अब बसपा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे उनके दु:ख-सुख के साथी बने रहें. मायावती ने कहा कि बसपा आने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड और पंजाब में भी अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़कर सरकार बनाने का प्रयास करेगी. पार्टी ने इसी के हिसाब से अपनी तैयारी की है और आगे भी ऐसी ही तैयारी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel