12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैराना: प्रशासन के आगे नहीं चली BJP और SP की, रोकी गई ”यात्रा”

लखनऊ: कैराना के पलायन प्रकरण पर राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार को भाजपा विधायक संगीत सोम ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरधना स्थित अपने घर से ही निर्भय यात्रा शुरू की और कहा कि हम उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे हम उत्तर प्रदेश को कश्मीर […]

लखनऊ: कैराना के पलायन प्रकरण पर राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार को भाजपा विधायक संगीत सोम ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरधना स्थित अपने घर से ही निर्भय यात्रा शुरू की और कहा कि हम उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे हम उत्तर प्रदेश को कश्मीर नहीं बनने देंगेहालांकि उनके घर से कुछ दूरी पर ही उनकी इस यात्रा को प्रशासन ने रोक दिया.

यात्रा रोके जाने पर सोम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसा कुछ हीं करेंगे जिससे कानून व्यवस्था पर प्रभाव पड़े. हमने अपनी यात्रा वहीं रोक दी जहां धारा-144 लगी है. हमें वरिष्‍ठ अधिकारियों ने रोकने के निर्देश दिए जिसका हम सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के भाजपा प्रवक्ता से मेरी बात हुई. मैंने उन्हें आश्‍वस्त किया कि हमारे द्वारा कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा कि पलायन कर गए परिवारों और सड़क पर आने को मजबूर हुए लोगों को वापिस बुलाने के लिए हमने राज्य सरकार को 15 दिन की समयसीमा दी है.

उधर, सपा नेता अतुल प्रधान ने सद्भावना यात्रा का एलान किया था और सरधना स्थित सिटी प्वाइंट से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में निकले लेकिन कुछ दूरी पर ही प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए उनकी यात्रा रोक दी.

सपा का हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने भाजपा पर गुरुवार को ताबड़तोड़ हमला किया और भाजपा पर सांप्रदायिक दंगा कराने का आरोप लगाया. प्रधान ने कहा कि कैराना मामले मेंभाजपाकी मंशा सांप्रदायिक दंगा कराकर चुनाव में इसका लाभ लेने की है जो सपा होने नहीं देगी. केंद्र की मोदी सरकार के दो साल हो गए हैं, लेकिन अपने इस दो साल के कार्यकाल में उसके पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है. उन्होंने विधायक संगीत सोम की निर्भय यात्रा को भाजपा की ओछी राजनीति बताया है.

संगीत सोम और अतुल प्रधान के बीच शीत युद्ध
आपको बता दें कि सरधना सीट पर भाजपा विधायक संगीत सोम और सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान में ठनी हुई है. दोनों की राजनीतिक बैठक गांव में एक ही दिन होती है.दोनों ही क्षेत्र में एक-दूसरे को शक्ति परीक्षण के जरिए अधिक दमदार साबित करने पर अमादा हैं. विधानसभा चुनाव के पहले इन दोनों के बीच चल रहे इस शीत युद्ध की चर्चा राजनीति को गरम कर रही है.

क्या है विवाद

आपको बता दें कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने कैराना से 346 परिवारों की सूची जारी कि थी और कहा था कि सपा सरकार लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं इसलिए ये पलायन कर गए. इस खबर के आने के बाद इसे हिंदू पलायन करार देकर राजनीति गर्म करने की कोशिश की गई. आजकी सोम की यात्रा पर हुकुम सिंह ने कहा है कि उन्हें यह यात्रा नहीं निकालनी चाहिए. गौरतलब है कि भाजपा की टीम कैराना का दौरा कर चुकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel