13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैराना को अखिलेश ने बताया भाजपा की साजिश कहा, सच सामने आ रहा है

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा अब चुनावी मुद्दा बन गया है. भाजपा के सांसद हुकुम सिंह द्वारा जारी किये नामों की सूची भले ही पूर्ण रूप से ठीक ना हो लेकिन मामले ने अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर […]

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा अब चुनावी मुद्दा बन गया है. भाजपा के सांसद हुकुम सिंह द्वारा जारी किये नामों की सूची भले ही पूर्ण रूप से ठीक ना हो लेकिन मामले ने अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर कहा, भाजपा ने इस मुद्दे को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए निकाला है.

सच्चाई अब सामने आ रही है यह अच्छा है. मायावती ने भी कैराना के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने कहा, कैराना के मुद्दे को भाजपा एक साजिश के तरह उठा रही है. उनकी कोशिश है कि कई अहम मुद्दों से जनता का ध्यान भटक जाए. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं की आ रही प्रतिक्रिया से साफ है कि अब कैराना एक अहम राजनीतिक मुद्दा बना चुका है.

कम्युनलएंगल के जाल से बाहर निकले आरोप लगाने वाले सांससद
इस मुद्दे को उठानेवाले सांसद हुकुम सिंह अब अपने बयान से पलट रहे हैं. उन्होंने पहले कहा था कि यह एक खास समुदाय के प्रभाव के कारण हो रहा है अब वो मीडिया में बयान दे रहे हैं कि इसमें कोई कम्युनल एंगल नहीं है. अगर कैराना के लोग बाहर जा रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण यहां फैली गुंडागर्दी और जुर्म है. इस मामले पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा इसे कम्युनल एंगल दे रही है और इसके सहारे वो राजनीति करना चाहती है. हुकुम सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि वह अपनी दी हुई सूची के साथ हैं और अगर उसमें कोई गलती निकलती है तो उसके सुधार के लिए भी तैयार है लेकिन इस मामले पर राज्य सरकार को कुछ करना चाहिए.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी कैराना का कर चुके हैं जिक्र
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी कल इलाहाबाद में हुई रैली में कैराना का जिक्र करते हुए कहा था कि पूरे देश को इस पर चिंता करनी चाहिए. उन्होंने इस घटना को आंख खोलने वाली घटना बताया था. भाजपा इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कैराना की पूरी जांच के लिए एक सात सदस्यों की टीम बनायी है. जो वहां जाएगी और स्थिति की समीक्षा करेगी रिपोर्ट आने के बाद पार्टी इस मुद्दों को लेकर आगे की रणनीति बनायेगी. सात सदस्यीय समिति में उत्तर प्रदेश के चार सांसद एवं तीन नेता हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel