10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : मुजफ्फरनगर सीट पर BJP का कब्जा, विजय जुलूस पर प्रतिबंध

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर,बीकापुरऔर सहारनपुर के देवबंद सीट में हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है. फैजाबाद के बीकापुर असेंबली सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आनंद सेन यादव ने जीत दर्ज की है जबकि मुजफ्फनगर में समाजवादी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. इस सीट को भाजपा ने सपा से छिन लिया है. […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर,बीकापुरऔर सहारनपुर के देवबंद सीट में हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है. फैजाबाद के बीकापुर असेंबली सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आनंद सेन यादव ने जीत दर्ज की है जबकि मुजफ्फनगर में समाजवादी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. इस सीट को भाजपा ने सपा से छिन लिया है. यहां से भाजपा उम्मीदवार कपिल देव अग्रपाल ने जीत दर्ज की है.

सहारनपुर के देवबंद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार माविया अली ने सपा कैंडिडेट मीना राणा को 3 हजार 424 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. बता दें कि तीनों सीटों पर शनिवार को उप चुनाव हुए थे.उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भाजपा के प्रचार अभियान में मुजफ्फरनगर दंगे की चर्चा की थी. उन्होंने दंगे के वक्त हिंदू महिला से अभद्र व्यवहार और पिछले महीने आंगनबाड़ी वर्कर के साथ दुष्‍कर्म का वीडियो वायरल होने के मामले पर जाट वोटरों से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी.

सत्तारुढ समाजवादी पार्टी को तीन सीटों में से दो पर हार का सामना करना पडा है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंघल ने बताया कि कांग्रेस ने देवबंद सीट के उपचुनाव में जीत हासिल की है, वहीं मुजफ्फरनगर सीट भाजपा के खाते में गयी है. इसके अलावा फैजाबाद की बीकापुर सीट के उपचुनाव की मतगणना अन्तिम समाचार मिलने तक जारी है. इसमें सपा प्रत्याशी आनन्द सेन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकदल के मुन्ना सिंह चौहान से काफी आगे हैं.

उन्होंने बताया कि अभी हार-जीत के अंतर का आंकडा मिलना बाकी है. ये तीनों सीटें सपा सदस्यों के निधन के कारण रिक्त हुई थीं. सिंघल ने बताया कि देवबंद सीट पर कांग्रेस के माविया अली ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना राणा को हराया. वहीं, भाजपा के कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर सीट सपा प्रत्याशी गौरव स्वरुप को हराकर जीती. मुजफ्फरनगर सीट सपा विधायक चितरंजन स्वरुप के निधन के कारण रिक्त हुई थी. इसके अलावा देवबंद सीट सपा के राजेन्द्र सिंह राणा तथा बीकापुर सीट सपा के ही विधायक मित्रसेन यादव के निधन की वजह से खाली हुई थी.

मुजफ्फरनगर उपचुनाव : विजय जुलूसों पर प्रतिबंध मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने गोली चलाकर जश्न मनाने सहित विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया है जहां हुए उपचुनाव में आज भाजपा ने जीत दर्ज की है. जिलाधिकारी निखिल चंद चतुर्वेदी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गोली चलाकर जश्न मनाने समेत सभी प्रकार के विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया है. आज हुई मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई थी. विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कपिल अग्रवाल, सपा के गौरव स्वरुप, कांग्रेस के सलमान सईद और शिव सेना के पंकज भारद्वाज समेत 20 उम्मीदवार मैदान में थे. मतगणना में भाजपा उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया. उल्लेखनीय है कि शामली जिले के कैराना शहर में आठ फरवरी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोली चलाकर मनाए गए जश्न के दौरान आठ साल के एक लडके की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें