13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 केंद्रीय मंत्री यूपी में करेंगे लोकसभा क्षेत्रों का भ्रमण

लखनऊ : अपनी तरह के संभवत: पहले अभियान में केंद्र में सत्तारुढ भाजपा नीत राजग सरकार के 17 मंत्री जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज बताया कि केंद्रीय मंत्रियों के दौरे दो-दो […]

लखनऊ : अपनी तरह के संभवत: पहले अभियान में केंद्र में सत्तारुढ भाजपा नीत राजग सरकार के 17 मंत्री जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देंगे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज बताया कि केंद्रीय मंत्रियों के दौरे दो-दो दिन के होंगे.उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जो केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश के दौरे पर आने वाले है उनमें केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, खाद्य एवं रसद मंत्री राम विलास पासवान शामिल हैं.
पाठक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव सात जनवरी से नौ जनवरी से कुशीनगर और देवरिया लोकसभा क्षेत्रों में रहेंगे जबकि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन सहारनपुर में 11 और 12 जनवरी को होंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी 16 और 17 जनवरी को अमेठी, विजय सांपला 18 से 20 जनवरी को बहराइच, गिरिराज सिंह 20 जनवरी को मथुरा और 23 जनवरी को फैजाबाद तथा गडकरी 20 और 21 जनवरी को लखनउ में रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसी तरह अन्य मंत्रियों के कार्यक्रमों को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel