10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनाथ ने की मोदी की लाहौर डिप्लोमेसी की तारीफ, DDCA विवाद पर किया जेटली का बचाव

लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ कल लाहौर में बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हुई मुलाकात को ‘नवाचारी कूटनीति’ करार देते हुए इसे पाकिस्तान भारत के संबंध के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कल्पना के अनुकूल बताया है. सिंह ने […]

लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ कल लाहौर में बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हुई मुलाकात को ‘नवाचारी कूटनीति’ करार देते हुए इसे पाकिस्तान भारत के संबंध के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कल्पना के अनुकूल बताया है. सिंह ने आज यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में देश का नाम ऊंचा करने में अटल जी के बाद यदि किसी ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है तो वह मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने कैबिनेट सहयोगी वित्तमंत्री अरुण जेटली का भी बचाव किया. जेटली पर इन दिनों डीडीसीए का अध्यक्ष रहने के दौरान हुई गड़बड़ियों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्यक्ष व भाजपा के ही एक सांसद कीर्ति झा आजाद द्वारा परोक्ष आरोप लगाये जा रहे हैं.

सिंह ने कल लाहौर में हुई नवाज शरीफ मोदी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा ‘नरेन्द्र मोदी ने नवाचारी कूटनीति (इनोवेटिव डिप्लोमेसी) की शुरुआत की है…काल्पनिक क्षमता का धनी व्यक्ति ही इस तरह का कदम उठा सकता है. ‘ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को योग को अन्तरराष्ट्रीय मान्यता दिलाये जाने का श्रेय देते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक कूटनीति है. बाद में इस संबंध में संवाद्दाताओं के सवालों जवाब में सिंह ने कहा ‘‘हम दुनिया के सभी देशों के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध चाहते हैं…इसकी कोशिश प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में पडोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित करके शुरू कर दी थी.’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीवाजपेयीकी ‘बस डिप्लोमेसी’ और बाद की अप्रिय घटनाओं का जिक्र होने पर सिंह ने कहा कि जो भी हो आपस में संबंध में सुधारने के प्रयत्न तो चलते रहने चाहिए. इस उल्लेख पर कि चुनाव से पहले पाकिस्तान के साथ बहुत सख्त रुख रखने की बात होती रही है, सिंह ने कहा ‘देशों के बीच संबंधों में उतार-चढाव आते रहते हैं. ‘ वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए का अध्यक्ष रहते कथित भ्रष्टाचार के आरोप के बारे में सवाल होने पर सिंह ने कहा ‘जेटली के खिलाफ आरोप निराधार है. अरुण की इंटेग्रिटी (निष्ठा) पर डाउट नहीं किया जा सकता. ‘ मोदी-नवाज शरीफ की अचानक भेंट से जोडते हुए जब यह पूछा गया कि भारत सरकार दाउद इब्राहिम को कब ला रही है, गृह मंत्री ने हंसते हुए कहा ‘इंतजार कीजिए…इतना अवश्य कहूंगा कि देश की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने पायेगी.
Undefined
राजनाथ ने की मोदी की लाहौर डिप्लोमेसी की तारीफ, ddca विवाद पर किया जेटली का बचाव 2
सूखाग्रस्त बुन्देलखण्ड में लोगों के घास की रोटी खाने पर मजबूर हो जाने संबंधी खबरों के बारे में सवाल होने पर सिंह ने कहा ‘मामला गंभीर है इस संबंध में प्रदेश सरकार से बात करेंगे. ‘ इससे पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन समारोह के उपलक्ष्य में पार्टी की तरफ से ‘सुशासन पर जन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अटल सरकार की उपलब्धियों के साथ मोदी सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel