23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPS को धमकाने के आरोप में मुलायम सिंह पर होगा केस दर्ज

लखनऊ : आज सीजेएम कोर्ट ने आइपीएस अमिताभ ठाकुर के मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि सपा प्रमुख पर अमिताभ ठाकुर को धमकी देने का आरोप है. ठाकुर ने कुछ दिन पहले सपा सुप्रीमो का कथित धमकी वाला एक ऑडियो टेप […]

लखनऊ : आज सीजेएम कोर्ट ने आइपीएस अमिताभ ठाकुर के मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि सपा प्रमुख पर अमिताभ ठाकुर को धमकी देने का आरोप है. ठाकुर ने कुछ दिन पहले सपा सुप्रीमो का कथित धमकी वाला एक ऑडियो टेप जारी किया था. अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी थी.

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद यूपी की अखिलेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया. यूपी सरकार ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी किया जिसमें कहा गया कि सरकार ने ठाकुर को सर्विस कंडक्ट रूल्स तोड़ने के आरोप में सस्पेंड किया है.

इस विज्ञप्ति में कहा गया कि यूपी के पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक सुरक्षा) को पहली नजर में मनमानी, अनुशासनहीनता, शासन विरोधी दृष्टिकोण, हाईकोर्ट के निर्देशों की अनदेखी, अपने पद से जुड़े दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता का दोषी पाते हुए तात्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें