लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हाल में एक पत्रकार की कथित तौर पर जलाकर हत्या किये जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य तथा केंद्र सरकार को आज नोटिस जारी किये जाने के बीच मकतूल पत्रकार के पिता और बेटे ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री शाहजहांपुर में इस माह के शुरु में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के बाद मरे पत्रकार जगेन्द्र के पिता सुमेर सिंह तथा बेटे से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये की मदद तथा पत्रकार के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाने की घोषणा की. अखिलेश ने पत्रकार के परिजन को इंसाफ का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी.

