13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरसेला में 14 दिसंबर को विराट शिव गुरु महोत्सव का होगा आयोजन

कुरसेला में 14 दिसंबर को विराट शिव गुरु महोत्सव का होगा आयोजन

कुरसेला क्षेत्र के कुरसेला हवाई अड्डा के समीप विराट शिव गुरू महोत्सव का बड़ा अध्यात्मिक आयोजन आगामी 14 दिसम्बर से होगा. शिव गुरू महोत्सव के लिये लगभग पच्चीस एकड़ क्षेत्र में बड़ा पडांल बनाया गया है. पंडाल में प्रवचन के लिए भव्य स्टेज का निर्माण किया गया है. अनेकों जगहों के मुख्य सड़कों पर बड़ा तोरणद्वार बनाया गया है. शिव गुरु परिवार के महिला पुरुष अनुयायी आयोजन कार्य के तैयारी में जुटे हुए है. महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. शिव गुरु के विराट महोत्सव में कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, भागलपुर खगड़िया, बेगुसराय, अररिया, किशनगंज सहित प्रदेश के कई जिले और नेपाल से शिव गुरू परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं के भाग लेने की सम्भावना है. पंडाल में दो लाख श्रद्धालुओं के बैठने का व्यवस्था की गयी है. आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं में शौचालय, पेयजल, भोजन आदि की प्रबंध किया गया है. शिव गुरू परिवार का इस तरह का भव्य आयोजन कुरसेला के कोसी, गंगा संगम की पावन धरा पर पहली बार होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार रवि, सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल, अभय कुमार, व्यवस्थापक अध्यक्ष कोशिक कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि शिव गुरू महोत्सव मे गुरू संवाद रखने वरेण्य भ्राता हरीन्द्रा नंद की पुत्र वधु बरखा आनंद एवं साहब बड़े सुपुत्र अर्चिता आनंद, शिव शिष्य परिवार का राष्टीय उपाध्यक्ष प्रो रामेश्वर मंडल का पर्दापण होने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel