डंगराहा ओपी के पुलिस कर्मी के वायरल वीडियो पर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई पूर्णिया. मछली लदे वाहनों से भयादोहन कर चालकों से रुपये उगाही के आरोप में एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर डंगराहा ओपी के एएसआइ को निलंबित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अपने अधीनस्थ पदाधिकारी पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण ओपी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है. बीते 10 दिसम्बर को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर पूर्णिया पुलिस से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक पुलिसकर्मी मछली लदे वाहनों को रोककर बहस करते हुए दृष्टिगोचर हो रहे थे. कुछ समय के बाद पुलिसकर्मी द्वारा उत्तेजना में आकर वाहन चालक पर टॉर्च से प्रहार किया गया, इसकी प्रतिक्रिया में चालकों के एक आक्रोशित समूह द्वारा उक्त पुलिस कर्मी का विरोध करते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया, जिस पर पुलिस कर्मी भागते हुए दिख रहे थे. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद, इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बायसी से करायी गयी. जांच के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी ने अपना जांच प्रतिवेदन समर्पित किया. जांच के दौरान पुलिस कर्मी की पहचान डंगराहा ओपी में पदस्थापित सअनि रामदेव कुमार सिंह के रूप में की गई.साथ ही, यह प्रतिवेदित किया गया है कि दिनांक नौ एवं 10 दिसंबर की रात्रि में सअनि रामदेव कुमार सिंह मछली लदे वाहनों के चालकों से भयादोहन कर रुपये की वसूली कर रहे थे, जिसका विरोध चालकों द्वारा किया गया था. एसपी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में सअनि रामदेव कुमार सिंह की भूमिका एवं सहभागिता प्रथम दृष्टया अनुशासहीन, कर्त्तव्यहीन, उदण्ड, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाला, आम जनों के मध्य पुलिस की छवि व प्रतिष्ठा धूमिल करने वाला पाया गया है. इसलिये उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं डंगराहा ओपी प्रभारी पुअनि अमित कुमार को भी उनके अधिनस्थ पदाधिकारी पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण दर्शित लापरवाही के आरोप में उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है. हालांकि सअनि रामदेव कुमार सिंह अपने मूल कर्त्तव्यपथ से हटकर मछली लदे वाहनों से जबरन वसूली कर रहे थे, इसलिए, इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड संस्थित करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अग्रेषित किया जाएगा. इनके खिलाफ अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने पुलिस मीडिया में जारी विज्ञप्ति में कहा है कि पूर्णिया पुलिस यह सुनिश्चित करती है कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्वरूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्तता दर्शित होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक एवं वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

