लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आज कचरे के ढेर में पडे पटाखों में विस्फोट होने से चार बच्चे जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नहटौर के छपेग्राम मुहल्ले में जिकरा (सात), आसिफ (चार), रहबर (पांच) और अली (दो) कचरे के ढेर के पास खेल रहे थे. तभी कचरे में पडे पटाखों को छूने पर उनमें विस्फोट हो गया.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में चारों बच्चों के हाथ, मुंह तथा पैर झुलस गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है.