फिरोजाबाद (उप्र) : एक जर्जर मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक लडकी की मौत हो गयी तथा चार अन्य जख्मी हो गये। यह घटना आज जिले के टूण्डला क्षेत्र में हुई. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि टूण्डला थाना क्षेत्र में भक्तिगढी के पास धोबीघाट के नजदीक स्वरुपनगर मुहल्ले में एक जर्जर मकान में कुछ लोग सो रहे थे.
तडके उस मकान की एक दीवार ढह गयी, जिसके मलबे में दबकर शाबिया :पांच: की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.