बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में साढ़े तीन वर्ष की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पड़ोस का ही 23 वर्षीय युवक है. पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि साढ़े तीन साल की दलित बच्ची के पिता ने गुरुवार को पड़ोसी चंदन 23 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.
शिकायत के मुताबिक, बच्ची सुबह अन्य बच्चों के साथ घर के नजदीक खेल रही थी. उसी समय चंदन आया, बच्ची को नजदीक बनी झोपड़ी में ले गया एवं उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया. घटना के बाद से युवक फरार है. उन्होंने बताया कि पिता की शिकायत पर चंदन के विरुद्ध भारतीय दंड संहित एवं पॉस्को अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.