लखनऊःलोकसभा चुनाव 2019 अपने चरम पर है. नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप बड़े पैमाने पर जारी है.चुनाव प्रचार में हर तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के प्रचार में विविध रंग दिख रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है. शुक्रवार को प्रदेश के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब सीएम योगी आदित्यनाथ की शक्ल वाले एक शख्स को अखिलेश के साथ मंच साझा करते हुए देखा.
अखिलेश यादव ने उस व्यक्ति की तसवीरें शनिवार को ट्विटर पर साझा की. उन्होंने फोटो पोस्ट कर लिखा- ‘हम नक़ली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।’
हम नक़ली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं। pic.twitter.com/GxlS0LYb6z
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 4, 2019
सीएम योगी का हमशक्ल भगवाधारी वेष में था. वह व्यक्ति सीएम योगी की तरह ही दिखायीदे रहा था, जिसे अखिलेश के साथ देखकर लोग हैरान और परेशान होने लगे. लेकिन कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने ही उसकी सच्चायी बतायी. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए जनता से कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया, कुछ औऱ चाहिए आपको. अखिलेश ने कहा कि यह जा रहे थे गोरखपुर लेकिन हम इन्हें बाराबंकी ले आए.
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ रहा है. आपको चौकीदार भी हटाना है और ठोकीदार को भी हटाना है. अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन किया है तो जीत भी पक्की है. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब योगी का हमशक्ल शख्स को अखिलेश यादव की मंच पर देखा गया हो. इससे पहले फैज़ाबाद की चुनावी जनसभा में भी अखिलेश के साथ मौजूद रहे.