मेरठ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज से प्रचार अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ से कर दी है. उन्होंने यहां रैली में कांग्रेस के साथ-साथ सपा, बसपा और रालोद पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मिलकर शराब बनते हैं जो सेहत और देश दोनों के लिए खतरनाक हैं. आज मेरठ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत मन बना चुका है, यहां के 130 करोड़ लोग मन बना चुके हैं, देश में फिर हमारी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं दुनिया का मीडिया, पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जिसने भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जन सैलाब को देख सकता है. भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरू करने की एक खास वजह है. 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था.हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं. चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया.
पीएम मोदी ने कहा कि पांच वर्ष पहले जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो, आपने भरपूर प्यार दिया था. मैंने आपसे कहा था कि आपके प्यार को, आपके आशीर्वाद को मैं ब्याज सहित लौटाउंगा और ये भी कहा था कि जो काम किया है, उसका हिसाब भी दूंगा. और हां, अपना हिसाब दूंगा और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा. ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे. तभी तो होगा हिसाब बराबर. चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता…हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा…
नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ ना नीति है, ना विचार है और ना ही नीयत है. एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है, दूसरी तरफ दशकों तक फैसले टालने वाला इतिहास है. एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है और दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है.
उन्होंने कहा कि हमारा विजन नये भारत का है. ऐसे भारत का जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा. एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे. सुरक्षा देश के दुश्मनों से, सुरक्षा आतंकवाद से, सुरक्षा गुंडागर्दी से, सुरक्षा भ्रष्टाचारियों से, सुरक्षा बीमारी से. समृद्धि साधनों और संसाधनों की, समृद्धि ज्ञान और विज्ञान की, समृद्धि संस्कृति और विचार की, समृद्धि हमारे आचार और व्यवहार की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सम्मान श्रम का, सम्मान काम का, सम्मान बेटियों का, सम्मान हर वर्ग का, सम्मान देश के मान का अभिमान का. इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखीं हैं, लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है. जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने दिखाया. उन्होंने कहा कि 4 दशक से हमारे सैनिक वन रैंक वन पेंशन मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया. देश के करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को 75 हज़ार करोड़ रुपये की सीधी वार्षिक मदद का काम भी हमने किया है. देश के लगभग 50 करोड़ गरीब परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी हमने की है. देश के 34 करोड़ गरीबों के लिए जनधन योजना के तहत बैंक खाते भी हमारी ही सरकार ने खुलवाए हैं. जो लोग 70 सालों में देश की जनता का बैंक खाता नहीं खुलवा पाए वो आज देश की जनता के खाते में पैसा डालने की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि देश की 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस सिलेंडर देकर धुएं से मुक्ति देने का काम भी हमने किया है. देश भर में 10 करोड़ गरीब परिवारों के घर शौचालय देकर, बहनों को सम्मान का जीवन देने का सौभाग्य भी हमें ही मिला है. डेढ़ करोड़ से अधिक गरीब बेघर परिवारों को अपना पक्का घर भी हमारी सरकार ने ही दिया है. देश के ढाई करोड़ से अधिक गरीब परिवारों तक पहली बार बिजली कनेक्शन देने का काम भी हमने ही किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि 15 करोड़ से अधिक बिना गारंटी के ऋण देकर युवा साथियों को स्वरोज़गार से जोड़ने का काम पहली बार एनडीए ने ही किया है. सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला भी हमने ही लिया है. समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो विकास के हमारे इन कामों से छूटा हो. सबका साथ, सबका विकास की हमारी यही सोच है, जिसपर नए भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन महामिलावटी लोगों की सरकार जब दिल्ली में थी तब देश में आए दिन बम धमाके होते थे या नहीं? ये महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे या नहीं? ये आतंकियों की भी जात और उनकी पहचान देखते थे या नहीं? उसके आधार पर तय करते थे कि आतंकी को बचाना है या सज़ा देनी है.
उन्होंने कहा कि यहां मेरठ में जो विरोधी दलों के उम्मीदवार हैं उन्होंने आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपये के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था. सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते है. पीएमने कहा कि हम सभी मिलकर बीते 5 वर्षों में भारत को जिस स्थिति से निकालकर लाए हैं, उसको और मजबूत करना है. अगर इन महामिलावटी लोगों को ज़रा भी मौका मिल गया तो ये देश को उस पुरानी स्थिति में ले जाने में देर नहीं लगाएंगे. जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है. महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे.
पीएम मोदी ने कहा कि आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले तक जो लोग इस चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे, वो अब रोते फिर रहे हैं. मोदी ने ये क्यों किया, मोदी ने वो क्यों किया? पाकिस्तान में आतंकियों को घुसकर क्यों मारा? आतंकतियों के अड्डे को नष्ट क्यों किया? ये लोग रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपको तय करना है किदेश को हिन्दुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के? देश को सबूत चाहिए या सपूत चाहिए? मेरे देश के सपूत यही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं. जो सबूत मांगते हैं वो सपूत को ललकारते हैं.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप आश्वस्त रहिए…मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं. कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को डिगा नहीं पाएगा और न ही कोई इस चौकीदार को डरा पाएगा. मैं किसी तरह का बोझ लेकर नहीं चलता. मेरे पास अपना क्या है? जो कुछ भी है वो देश का दिया हुआ है. जो देश ने दिया, जितना दिया है वो बहुत अधिक है. मैं देश को आज फिर याद दिलाना चाहता हूं, याद रखिए, कुछ लोगों ने कैसे सरकारें चलाई हैं, कैसे देश के सुरक्षाहितों से खिलवाड़ किया है. हमारी वायुसेना, नया लड़ाकू विमान मांग रही थी, उनकी सरकार फैसले को टालती रही. विमान हादसे होते रहे, उनकी सरकार फैसले को टालती रही.हमारे जवान बुलेटप्रूफ जैकेट मांग रहे थे, उनकी सरकार इस फैसले को भी टालती रही. आतंकी हमलों में, नक्सली हमलों में हमारे जवान शहीद होते रहे, उनकी सरकार फैसले को टालती रही.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की मांग कर रहे थे, उनकी सरकार ने ये फैसला भी टाल दिया था. 21वीं सदी के भारत को मजबूत बनाने के लिए, देश की सुरक्षा के लिए ये फैसला बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था. लेकिन ये फैसला भी टाला जाता रहा. ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं. मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा कर रहे हैं. इन लोगों की राजनीति तभी चलती है जब देश कमजोर रहे, जब देश के लोग बंटे रहें, समाज में दीवारें हों. ये सिर्फ अपना और अपने परिवार का स्वार्थ देखते हैं, सबका साथ-सबका विकास नहीं. इसलिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक वंशवाद और भ्रष्टाचार की महामिलावट करने वाले ये दल आज आपके इस चौकीदार से परेशान हैं. अपना भ्रष्टाचार जारी रखने के लिए ये सभी यहां यूपी में भी एकजुट हो गये हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है. जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बने हुए हैं. और यूपी में तो सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत. दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गयी है, वो गजब है…इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने नारा बना रखा था- यूपी को लूटो बारी-बारी…साल 2014 में और फिर 2017 में यूपी के लोग इन्हें दिखा चुके हैं कि उत्तर प्रदेश को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी. जब देश बचेगा, तभी तो समाज भी बचेगा. इसलिए इस बार भी यूपी की जनता का फैसला 2014 और 2017 के चुनाव जैसा ही होने वाला है.
पीएम मोदी ने कहा कि बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती. सपा-बसपा के शासन की पहचान, यूपी के लोगों को दिया धोखा, उत्तर प्रदेश के लोग भूले नहीं हैं. इनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के दुष्परिणाम मेरे मेरठ को, हापुड़ को, कैराना को, मुजफ्फरनगर को सहने पड़े हैं. आपको सहने पड़े हैं. सपा के शासन काल में हुए दंगों का दंश आप आजतक झेल रहे हैं. यहां स्थिति ये हो गयी थी कि लोगों को अपना घर तक छोड़कर भागना पड़ा था. गुंडाराज किस तरह कायम था, आप इसके भुक्तभोगी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मत भूलिए, ये वही लोग हैं जो तीन तलाक के खिलाफ कानून का विरोध करते हैं. जो कहते हैं कि तीन तलाक की वजह से महिलाओं की हत्या नहीं होती, कम से कम वो बच तो जाती है. सोचिए, किस तरह की सोच है इन लोगों की. उन्होंने कहा कि देश का किसान हमारे लिए अन्नदाता है. किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम हमारी सरकार ने उठाए हैं. दशकों से लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने की मांग आप सभी की रही है, उसको भी हमने पूरा कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ को आज से करीब 34 साल पहले ही नेशनल कैपिटल रीजन में शामिल कर लिया गया था पर यहां की स्थिति क्या थी ये तो आप मुझसे बेहतर जानते हैं. 2014 के बाद हमने इस पूरे क्षेत्र को तेज़ और आधुनिक यातायात से जोड़ने का बीड़ा उठाया. मुझे खुशी होती अगर बहन जी ने कभी मुझे चिट्ठी लिखी होती कि मेरठ में ये काम करना है, इस सड़क को बनाया जाना है, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी किया नहीं. मुझे खुशी होती अगर अखिलेश जी ने गरीबों के घर का मुद्दा उठाया होता, गैस का सिलेंडर अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाएं, इसको लेकर टेलिफोन या चिट्ठी लिखी होती.मुझे खुशी होती, अगर चौधरी अजीत सिंह जी किसानों की समस्याओं को लेकर मेरे पास आते, मुझसे चर्चा करते. लेकिन इनकी मंशा तो सिर्फ जाति, पंथ, संप्रदाय, इसी से वोटों को साधने के चक्कर में रहते थे और यही काम वो आज भी कर रहे हैं. यही वजह है कि आपातकाल के दौरान चौधरी साहब को जेल में डाल दिया गया था. चौधरी साहब को प्रधानमंत्री पद से हटाने में भी कांग्रेस की भूमिका थी. मत भूलिए, देश के एक और महान किसान नेता दीनबंधु छोटू राम जी के साथ भी कांग्रेस ने यही किया था. वो किसानों के लिए काम करना चाहते थे, इसलिए कांग्रेस ने उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया था.
पीएम ने कहा कि जब मैं 8-10 साल का था, तब सुना करता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है. जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी का नारा सुना था, गरीबी हटाओ. इसके बाद की पीढ़ियों में भी कांग्रेस के नामदार गरीबी हटाओ की बात करते रहे, लेकिन गरीबी हटी नहीं. आजादी के बाद पिछले 72 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरह गरीबों के साथ गद्दारी की है, उसे देखते हुए ही आज देश का गरीब कह रहा है- “कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी” कांग्रेस का 72 साल का काम खुद अपनी गवाही दे रहा है. गरीब को धोखा देने के लिए, गरीब को गरीब बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने जो-जो पैंतरे अपनाए हैं, वो गिनाने लगें तो पूरा दिन निकल जाएगा. मुझे पता है, गरीबों के साथ गद्दारी करने वाली कांग्रेस को देश का गरीब अब हटाकर ही दम लेगा.
उन्होंने कहा कि 1857 के संग्राम में जन-जागरण के लिए कमल के फूल और रोटी का प्रयोग किया गया था. कमल को राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में प्रसारित किया गया था. आज जब हम नए भारत का संकल्प ले रहे हैं तो फिर उसी कमल के जरिए हम सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना है. एक ऐसा नया भारत, जहां हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एक ऐसा नया भारत, जहां हर एक व्यक्ति स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित होगा. एक ऐसा नया भारत, जहां हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा और उसके पास आगे बढ़ने के समान अवसर होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित हुई है. आपने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में भाजपा की सरकार बनायी तो प्रदेश की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो गयी. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें आपकी आस्था पर कुठाराघात करती थीं, आपको कावड़ यात्रा नहीं करने देती थीं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां अवैध बूचड़खानों में किसानों की गाय, भैंस या बैल काट दिये जाते थे हमारी सरकार ने आते ही पर तुरंत ही अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें मां-बहन और बेटियों की सुरक्षा खतरे में रहती थीं लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं भाजपा सरकार में सभी को सुरक्षा दी है. पीएम मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों की कमर तोड़ने का काम किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार हमेशा अडिग रही है.
आपको बता दें कि यह सभा मेरठ में मोदीपुरम (रुड़की रोड, थाना दौराला) के पास हो रही है. आज वह उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर सवा एक बजे रुद्रपुर (उत्तराखंड) के मोदी मैदान (जिला उधम सिंह नगर) में जन-सभा को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के पंचायत डुम्मी, तहसील भालवाल (जिला जम्मू), अखनूर ब्रिज के पास विशाल रैली को संबोधित करेंगे.