मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले की एक महिला ने अपने फेसबुक फ्रेंड पर यह आरोप लगाया है कि उसने अपने भाइयों के साथ उसका रेप किया और जबरन उससे विवाह किया. महिला का आरोप है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर जबरन उसकी शादी करायी गयी. पुलिस ने महिला से प्राप्त शिकायत के आधार पर शुक्रवार को बताया कि आरोपी सोनू ने महिला को एक होटल के कमरे में रखा.
अयोध्या मामले की सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट में महज 30 सेकेंड चली सुनवाई
सोनू और उसके भाइयों ने उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों ने इस कृत्य को कथित रूप से रिकॉर्ड किया. महिला का आरोप है कि इस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल किया गया और उसका सोनू से जबरन विवाह कराया गया. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार सोनू ने उससे यह बात छिपाई कि वह हिंदू नहीं है. शामली के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के आदेश पर सोनू और उसके परिवार के 10 सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.