19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक तिवारी की पत्नी सीएम आदित्यनाथ से मिलीं, कहा अब लगता है मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लूंगी

लखनऊ : पुलिस की गोली से मारे गये ऐपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी और उनके परिजन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गये. इस मौके पर आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. सीएम आदित्यनाथ ने उसने बात की और उन्हें सात्वंना भी दिया. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ […]


लखनऊ :
पुलिस की गोली से मारे गये ऐपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी और उनके परिजन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गये. इस मौके पर आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. सीएम आदित्यनाथ ने उसने बात की और उन्हें सात्वंना भी दिया.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पर मेरा भरोसा बढ़ा है. उन्होंने मेरी बात सुनी और मुझे भरोसा दिलाया कि वे हमारी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पति मेरे ऊपर जो जिम्मेदारियां छोड़ गये हैं, अब ऐसा लगता है कि मैं उन्हें पूरा कर पाऊंगी. चाहे मेरी बच्चियों की शिक्षा का सवाल हो या मेरे आवास का अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर पाऊंगी. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुलाकात के बाद कहा कि हम विवेक तिवारी के घर जाने वाले थे लेकिन आज उनका परिवार हमसे मिलने आया. उनके परिजनों को सरकार 25 लाख रुपये देगी और बच्चियों के नाम से 5-5 लाख रुपये एफडी करायी जायेगी. उनकी मां के लिए भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही कल्पना तिवारी को सरकारी नौकरी दी जायेगी.

गौरतलब है कि 29 सितंबर की रात को गोमती नगर इलाके में विवेक तिवारी को पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने उन्हें गोली मार दी थी जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और विवेक के परिवार वालों को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये और उनकी पत्नी कल्पना तिवारी को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.

ईडी ने नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, 637 करोड़ की संपत्ति जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें