लखनऊ : पुलिस की गोली से मारे गये ऐपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी और उनके परिजन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गये. इस मौके पर आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. सीएम आदित्यनाथ ने उसने बात की और उन्हें सात्वंना भी दिया.
#WATCH: Kalpana Tiwari, wife of Vivek Tiwari who was shot dead by a police constable in Gomti Nagar area on 29 September, says after meeting CM Yogi Adityanath, "I had earlier also said that I have faith in our state government and today that faith has further strengthened" pic.twitter.com/EkloDLhfIE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2018
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पर मेरा भरोसा बढ़ा है. उन्होंने मेरी बात सुनी और मुझे भरोसा दिलाया कि वे हमारी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पति मेरे ऊपर जो जिम्मेदारियां छोड़ गये हैं, अब ऐसा लगता है कि मैं उन्हें पूरा कर पाऊंगी. चाहे मेरी बच्चियों की शिक्षा का सवाल हो या मेरे आवास का अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर पाऊंगी. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुलाकात के बाद कहा कि हम विवेक तिवारी के घर जाने वाले थे लेकिन आज उनका परिवार हमसे मिलने आया. उनके परिजनों को सरकार 25 लाख रुपये देगी और बच्चियों के नाम से 5-5 लाख रुपये एफडी करायी जायेगी. उनकी मां के लिए भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही कल्पना तिवारी को सरकारी नौकरी दी जायेगी.
Lucknow: Family members of Vivek Tiwari who was shot dead by a police constable in Gomti Nagar area on 29 September, meet Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/8ONfcZpf3y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2018