21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियंस आॅफ द अर्थ अवाॅर्ड’ के लिए चयनित किये जाने पर शुक्रवार को बधाई दी. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने कहा कि इस सम्मान के माध्यम से विश्व को भावी पीढ़ियों के लिए […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियंस आॅफ द अर्थ अवाॅर्ड’ के लिए चयनित किये जाने पर शुक्रवार को बधाई दी.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने कहा कि इस सम्मान के माध्यम से विश्व को भावी पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाये रखने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल मान्यता दी गयी है, बल्कि उन्हें सराहा भी गया है.

योगी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने विश्व पटल पर देश की प्रतिष्ठा, सम्मान और गौरव को बढ़ाया है. उनकी सफलता से पूरा देश गौरान्वित महसूस कर रहा है.’

ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रधानमंत्री को पॉलिसी लीडरशिप कैटेगरी के अंतर्गत इंटरनेशनल सोलर अलायंस तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों तथा वर्ष 2022 तक भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियंस आॅफ द अर्थ अवाॅर्ड’ से सम्मानित किये जाने का निर्णय किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण भारतीय संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है. प्रधानमंत्री भारत के प्राचीन ज्ञान और परंपरा को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर प्रतिष्ठित कर रहे हैं.

उनके प्रयास से ही संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया.

इसी प्रकार यूनेस्को ने कुंभ को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ तथा ‘नमामि गंगे परियोजना’ के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित कराने का सफल प्रयास किया है.

‘स्वच्छ भारत मिशन’ कार्यक्रम की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel