लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं कम तो कहीं अधिक वर्षा हुई. मौसम विभाग ने बताया कि सबसे अधिक दस सेंटीमीटर बारिश एल्गिन ब्रिज में दर्ज की गयी. राम नगर में आठ, नवाबगंज और बिल्लारी में सात-सात, सहसवां में छह, फतेहपुर, बाराबंकी में पांच-पांच, आंवला, बदायूं, सिरोली और गौसपुर में चार-चार सेंटीमीटर वर्षा हुई.
अगले चौबीस घंटे के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हो सकती है. केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि गाजीपुर और बलिया में गंगा, पलियाकलां में शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
एल्गिन ब्रिज, अयोध्या और तुरतीपार (बलिया) में घाघरा का जलस्तर गिरना शुरू हुआ है और अब यह खतरे के निशान के आसपास है. नरोरा, फर्रुखाबाद और कानपुर में गंगा तथा प्रयाग घाट पर यमुना, चंद्रदीप घाट पर कुआनो नदी अभी भी खतरे के निशान पर बह रही है.