मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के फिरोजपुर गांव में साढ़े चार साल की बच्ची के साथ एक नाबालिग द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अजय सहदेव ने कहा कि यह घटना कल की है जब बच्ची की मां पानी भरने गई थी तभी नाबालिग बच्ची को उठा कर अपने घर ले गया.
महिला ने पहना हिजाब, तो लगा 10 हजार का जुर्माना
उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की मां के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.