लखनऊ : यूपी में सतारुढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ने विवादित बयान देकर यूपी सरकार के लिए नयी मुसीबत खड़ी कर दी है. भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओ पी राजभर ने कल कहा कि सबसे ज्यादा दारू राजपूत और यादव पीते हैं. यह उनका पुश्तैनी कारोबार है. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि राजभर पीता है, चौहान, लोहार सभी जाति के लोग पीते हैं. राजभर पीता है, चौहान, लोहार सभी जाति के लोग पीते हैं.आप उस मां – बहन बेटी के पास जाओ, वो जानती हैं कि क्या कष्ट है. उन्होंने कहा कि मैं 15 साल से कह रहा हूं कि शराब बंद हो.
Sabse zada daaru Rajput aur Yadav pita hai, woh uska pushtaeni karoobar hai.Rajbhar pita hai,Chauhan, Kumhar,Lohar sabhi jaati ke log pete hain. Aap us maa,behen,beti ke paas jao,woh jaanti hain ki kya kashth hai,mein 15 saal se keh raha hun ki sharab bandh ho: OP Rajbhar (27Apr) pic.twitter.com/zz2Ij0P8lN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 28, 2018