लखनऊ : भारत बंद के दौरान व्यापक हिंसा के अगले दिन आज उत्तर प्रदेश में माहौल शांतिपूर्ण रहा.सोमवार की हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 650 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि राज्य में कल हुई हिंसा के सिलसिले में 650 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 125 मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने कहा कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. पुलिस हिंसा और आगजनी की फुटेज देख रही है. कल की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
प्रवीण कुमार ने बताया कि संपत्ति को पहुंचे नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी एहतियाती उपाय किये गये हैं ताकि कल की घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाये. कल की हिंसा में मुजफ्फरनगर और मेरठ में एक एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि कई पुलिसकर्मियों सहित 70 से अधिक लोग घायल हो गये. दलित संगठनों ने एससी-एसटी कानून के प्रावधानों को कथित रूप से हल्का करने के विरोध में कल भारत बंद का आह्वान किया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हिंसा हुई. मेरठ में बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. राज्य के आगरा, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित कुछ जिलों में कल हिंसक घटनाएं हुई थीं.