लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की जीत की कामना करते हुए आज अपने बेटे रोहित शेखर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके उनसे राजनीति के गुर सीखने को कहा.
तिवारी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मेरे बेटे रोहित शेखर को अपने बडे भाई जैसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जल्द ही मिलना चाहिये और उनका आशीर्वाद लेकर राजनीति के गुर सीखने चाहिये.’’लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख की सफलता की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि उनके यादव के साथ बहुत पुराने रिश्ते हैं.
तिवारी ने कहा ‘‘मैंने मुलायम सिंह यादव को बरसों से समाजवाद और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिये लडते देखा है. वह मुझसे समय-समय पर सलाह लेते रहे हैं और आज भी लेते हैं. मुङो उम्मीद है कि यह मित्रता जारी रहेगी. मुङो विश्वास है कि मुलायम सिंह यादव भारी बहुमत से जीतेंगे.’’ उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वह युवा मुख्यमंत्री अखिलेश को सरकार चलाने में मदद करें.
