लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में दो बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए आज जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बुलन्दशहर के बीबीनगर क्षेत्र में घर के अन्दर दो बहनों के जले हुए शव मिलने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. योगी ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
उन्होंने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिये हैं. बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र स्थित बाहपुर निवासी गजेन्द्र सिंह की बेटी शीलू (23) और उसकी ममेरी बहन शिवानी (20) के शव उनके घर में जली हालत में पाये गये थे. वारदात के वक्त गजेन्द्र आगामी 18 फरवरी को अपने बेटे की शादी के लिये सामान खरीदने के लिये बाकी परिजन के साथ बाहर गये थे.
गजेन्द्र ने कल वापस आने पर पाया कि घर के एक कमरे में शीलू जली हुयी अवस्था में मृत मिली. शव के पास प्लास्टिक की कोल्ड्रिक की बोतल में मिट्टी का तेल मिला है. दूसरे कमरे में शिवानी भी ऐसी ही हालत में मृत मिली, जिसके गले में मोटर साइकिल का एक्सीलेटर वायर कसा हुआ था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : वरिष्ठ IPS अफसर ने ली मंदिर निर्माण की शपथ, वायरल होने के बाद सपा का हमला