18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति 579 छात्रों को बांटेंगे उपाधियां और मेडल

बांदा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी आठ जनवरी को चित्रकूट के जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 579 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां और मेडल वितरित करेंगे. जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेशचंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि राष्ट्रपति कोविंद आगामी आठ जनवरी को विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बतौर […]

बांदा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी आठ जनवरी को चित्रकूट के जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 579 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां और मेडल वितरित करेंगे. जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेशचंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि राष्ट्रपति कोविंद आगामी आठ जनवरी को विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और विश्वविद्यालय के 579 छात्र-छात्राओं को उपाधियां और मेडल से नवाजेंगे.

उन्होंने बताया कि कोविंद जिन विद्यार्थियों को उपाधि या पदक प्रदान करेंगे, उनमें बी.ए. के 114, बी.एड के 95, श्रवण बाधित बी.एड और दृष्टि बाधित बी.एड के 28-28, बी.एफ.ए के नौ, बी.बी.ए के 18, बी.एम.ए. के 109, एम.ई.डी के 45 तथा पीएचडी के 10 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. उधर, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-
कैबिनेट बैठक : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के गठन को हरी झंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें