बोर्ड प्रवक्ता ने कहा, भाजपा इस विधेयक की ऐसी खामियों की अनदेखी कर रही है, जो तलाक के मसायल को और उलझा देंगी. हम पुरजोर अल्फाज में भाजपा के रवैये की निंदा करते हैं. नोमानी ने कहा कि मौजूदा शक्ल में तीन तलाक रोधी विधेयक से मुस्लिम औरतों की तकलीफ बहुत ज्यादा बढ़ जायेगी. यह विधेयक भारत के संविधान के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय के 22 अगस्त 2017 के फैसले के भी विरुद्ध है.
Advertisement
बोर्ड ने ‘ट्रिपल तलाक’ बिल को सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की वकालत करने वालों को कहा, शुक्रिया
लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज राज्यसभा में पेश किये गये तीन तलाक रोधी विधेयक की खामियों पर जोर देते हुए इसे प्रवर समिति के पास भेजे जाने की मांग करने वाली पार्टियों का शुक्रिया अदा करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वे सभी दल अपने-अपने रुख पर मजबूती से […]
लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज राज्यसभा में पेश किये गये तीन तलाक रोधी विधेयक की खामियों पर जोर देते हुए इसे प्रवर समिति के पास भेजे जाने की मांग करने वाली पार्टियों का शुक्रिया अदा करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वे सभी दल अपने-अपने रुख पर मजबूती से कायम रहेंगे.
बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी ने टेलीफोन पर बताया ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उन तमाम पार्टियों का शुक्रगुजार है, जिन्होंने आज राज्यसभा में इस बात पर जोर दिया कि तीन तलाक रोधी विधेयक में जो भी खामियां हैं, उनको दूर करने के लिए इसको प्रवर समिति के पास भेजा जाये. उन्होंने कहा हम उम्मीद करते हैं कि सभी पार्टियां अपने-अपने रुख पर मजबूती से जमी रहेंगी. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के और भी सांसद अपने जमीर की आवाज पर राज्यसभा में इस बारे में राय देंगे.
मालूम हो कि लोकसभा में पारित होने के बाद आज राज्यसभा में पेश किये गये तीन तलाक रोधी विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजे जाने को लेकर भाजपा और विपक्ष के बीच नोकझोंक के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement