मुजफ्फरनगर (उप्र.) : उत्तर प्रदेश में एक महिला को उसके परिवार के सदस्यों के साथ कथित तौर अगवा कर लिया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. घटना को पीड़ित महिला के बेटे से प्रेम करने वाली लड़की के परिजनों ने अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना शामली जिले के नोजल गांव में हुई और कल सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया.
उनके मुताबिक, 26 वर्षीय एक युवक गाजियाबाद में पढ़ने वाली एवं मुजफ्फरनगर के एक गांव की निवासी 24 वर्षीय एक लड़की के प्रेम में पड़ गया. व्यक्ति गाजियाबाद के भोपुरा गांव का एक निवासी है और वह 20 नवंबर को लड़की के साथ फरार हो गया. प्रतिशोध में लड़की के परिजनों ने व्यक्ति के भाई, करीब 40 वर्षीय उसकी मां, पिता और एक रिश्तेदार को 19 दिसंबर को अगवा कर लिया तथा शामली जिले के एक घर में बंद कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उन्हें धमकी दी और मारपीट भी की तथा लड़के की मां के साथ कथित बलात्कार भी किया. 25 दिसंबर को खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने घर पर छापेमारी की और उन लोगों को बचा लिया. उन्होंने बताया कि उसी दिन अपहरण का एक मामला दर्ज कर लिया गया और जांच के बाद पुलिस ने कल सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की के पिता, गांव के पूर्व प्रधान सहित पिता के दो भाइयों और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपी फरार हैं.