10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को विदा न कराने से नाराज व्यक्ति ने अपने ही दो सालों की हत्या कर दी, पढ़ें

कानपुर :संबंधों की सार्थकता दिनों दिन खत्म होते जा रही है.उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक ऐसीहीसनसनीखेजघटनासामनेआयीहै, जहां एक जीजाने अपने ही सालों की गला काटकर हत्या कर दी. उनका कसूर सिर्फइतनाथा कि वह अपनी बहन को अपने पास कुछ दिन और रुकने के लिए कह रहे थे. इसी बात से जीजा नाराज हो गयाऔरइस तरह […]

कानपुर :संबंधों की सार्थकता दिनों दिन खत्म होते जा रही है.उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक ऐसीहीसनसनीखेजघटनासामनेआयीहै, जहां एक जीजाने अपने ही सालों की गला काटकर हत्या कर दी. उनका कसूर सिर्फइतनाथा कि वह अपनी बहन को अपने पास कुछ दिन और रुकने के लिए कह रहे थे. इसी बात से जीजा नाराज हो गयाऔरइस तरह कीखतरनाकघटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

कानपुर के सजेटी क्षेत्र में पत्नी को विदा ना कराये जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने दो सालों की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सजेटी थाना क्षेत्र के बारी-मतैन गांव स्थित अपनी ससुराल आये मनोज ने अपनी पत्नी के भाइयों सुमित (15) और अतुल (13) की बुधवार रात को गला काटकर हत्या कर दी. वह अपनी पत्नी रचना को मायके से उसके साथ विदा नहीं कराये जाने के कारण नाराज था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना के बाद पूरे घर में मातम का माहौल है, उधर पुलिस आरोपित जीजा की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि इस घटना का कुछ और कारण भी हो सकता है, फिलहाल उसके बारे में कुछ पता नहीं चला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें