लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में 30 पायदान की सुधार को केंद्र सरकार की आर्थिक सुधार नीति का परिणाम करार देते हुए कहा कि यह देश के आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में सशक्त शुरुआत है. भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में देश में कारोबार का वातावरण तैयार किया गया है. इसी का परिणाम है कि भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 30 पायदान ऊपर चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गया है. यह आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर सधे कदमों से बढ़ते देश की सशक्त शुरुआत है.
पाण्डेय ने देश को आगे ले जाने के लिए चौतरफा और एक साथ कई सेक्टरों में किए गये सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में 30 पायदान का उछाल लाल फीताशाही, भ्रष्टाचार और लेटलतीफी से देश को मुक्त कर उसे व्यापार और व्यापारी के अनुकूल बनाने का परिणाम है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले हिन्दुस्तान में व्यापार करना जटिलताओं से भरा था, जिसे मोदी की नीतियों से सुगम बनाया गया है. राज्यों में भी स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का विकास हुआ है जिसने कारोबार को उपयुक्त वातावरण दिया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उद्यमियों के वाणिज्यिक विवादों को निपटाने के लिए प्रदेश में 13 वाणिज्यिक अदालतों के गठन की पहल से प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियां और तेज होंगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व का ही परिणाम है कि सभी राज्य खुद को कारोबारी हब बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
गिरिराज सिंह को लेकर तीन दिवसीय मॉरीशस दौरे पर रवाना हुए CM योगी, प्रवासी भारतीयों के निवेश पर रहेगी नजर