लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गृह विभाग को सहारनपुर के देवबंद में आतंकियों के कनेक्शन के साथ ही बांग्लादेश के संदिग्ध निवासियों के बेहद सक्रिय होने के संदेह है. यही कारण है कि सहारनपुर पुलिस देवबंद क्षेत्र के घरों के हर पासपोर्ट धारक की एक बार फिर से जांच करेगी. एसएसपी बबलू कुमार मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. सहारनपुर के देवबंद में पिछले दिनों मिले आतंकी कनेक्शन के बाद अब स्थानीय पुलिस सजग हो गयी है. यही कारण है कि पुलिस ने अब देवबंद इलाके के सभी लोगों के पासपोर्टों की फिर से जांच करवाने का निर्णय लिया है.
एसएसपी बबलू कुमार ने एलआईयू और स्थानीय पुलिस को आदेश दिया है कि देवबंद और उसके आस-पास के इलाके के सभी पासपोर्ट की जांच फिर से की जाए. उनका कहना है कि हाल ही में बांग्लादेश के कुछ संदिग्ध आतंकियों को एटीएस की टीम ने देवबंद और उसके आस-पास से गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के पास से फर्जी पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज प्राप्त हुए थे जिसके मद्देनजर यह आदेश जारी किये गये हैं.
पत्नी ने शारीरिक संबंध से किया इनकार तो पति ने गुप्तांग में डाला कैमिकल
आपको बता दें कि बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कई सक्रिय सदस्यों को देवबंद और आसपास से एटीएस की टीम ने दबोचा था जिसकी भनक तक सहारनपुर पुलिस को नहीं लगी थी. देवबंद में आतंकी का मिलना सहारनपुर पुलिस के खुफिया विभाग की बड़ी निष्क्रियता को दर्शाता है. मामले को लेकर पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी.