बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गुरौली सुकुल गांव में बंटवारे के विवाद में बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे द्वारा बुजुर्ग पिता की हत्या का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस घटना को सुनकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेटे ने पिता-पुत्र के रिश्ते को ताक पर रखकर इस घटना को अंजाम दिया है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि गुरौली सुकुल गांव निवासी जगमोहन मौर्या :75: के पास 24 बीघे कृषि भूमि थी. वह पांचो बेटों के बीच बराबर बंटवारा करना चाह रहा था, लेकिन दूसरे नंबर का बेटा कामता इससे सहमत नहीं था. कल शाम साइकिल से जब पिता जगमोहन घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए बेटे कामता ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया. निरीक्षक ने बताया कि देर रात आरोपी बेटे को उसकी ससुराल से ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-
खुलासा ! सेना में भर्ती नेपाली युवकों को फर्जी प्रमाणपत्र दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार