23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुलासा ! सेना में भर्ती नेपाली युवकों को फर्जी प्रमाणपत्र दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सेना में गलत तरीके से भर्ती होने वाले नेपाली युवकों एवं दलालों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के आरोप में आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरण ने यहां बताया कि दस्ते ने सेना में भर्ती होने वाले नेपाली […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सेना में गलत तरीके से भर्ती होने वाले नेपाली युवकों एवं दलालों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के आरोप में आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरण ने यहां बताया कि दस्ते ने सेना में भर्ती होने वाले नेपाली युवकों एवं दलालों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के आरोप में तीन अभियुक्तों अजय कुमार, नागेश्वर मौर्या और अवध प्रकाश को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी कल एटीएस द्वारा वाराणसी से गिरफ्तार नेपाली नागरिक दिलीप तथा चंद्र बहादुर से रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर की गयी.

उन्होंने बताया कि वाराणसी में कचहरी के पास नागेश्वर मौर्या की फोटो स्टेट, प्रिंटिंग एवं टाइपिंग की दुकान पर नौकरी का करने वाला अवध प्रकाश इसी दुकान से फर्जी मार्कशीट बनाता था तथा उसे नागेश्वर का संरक्षण भी था. अजय कुमार इसी दुकान से फर्जी मार्कशीट तथा प्रमाण पत्रों को पैसे देकर बनवाता था. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हाईस्कूल और इंटरमीडियट की मार्कशीट, प्रमाण पत्र, जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के नाम से बनी मुहर तथा

इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के नाम की मुहर आदि बरामद हुए हैं. अरण ने बताया कि अजय कुमार पूर्व में एटीएस द्वारा गिरफ्तार चंद्र बहादुर खत्री का प्रमुख दलाल है जो खत्री को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का कार्य करता है. खत्री हाई स्कूल तथा इंटर के प्राप्त मार्क शीट को नेपाली युवकों को देकर उन्हें सेना में भर्ती कराने का कार्य करता था. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि खत्री हाईस्कूल तथा इंटर की मार्कशीट के बदले लाखों रुपये लेता था. बहरहाल, अभियुक्तों के पास से बरामद शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को शिक्षा बोर्ड से सत्यापित कराया जा रहा है. सेना में भर्ती विष्णु लाल भट्टाराई को भी इन्हीं लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र आदि उपलब्ध कराए थे. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें-
वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी से जुड़ी 20 बड़ी बातें, छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया है गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel