मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में पिता द्वारा दस वर्षीय नाबालिग बेटी से कथित रूप सेदुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार घटना के बाद बेटी ने मां को पूरी बात बतायी, जिसके बाद मां ने मामला दर्ज कराया.
क्षेत्राधिकारी (मुहम्मदाबाद) अनिल कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.