मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के थाना कंकरखेडा क्षेत्र में रविवार देर रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने आठवीं कक्षा के एक छात्र की उसके घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस के पुलिस अधीक्षक (नगर) मान सिंह चौहान के अनुसार मृतक छात्र की पहचान दिवंगत राजकुमार चौधरी के पुत्र हर्षित कुमार(14) के रूप में की गयी है. मृतक के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने आज बताया कि कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने राजकुमार चौधरी के मकान का दरवाजा खटखटाया। हर्षित ने जैसे ही दरवाजा खोला, बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी.
इसके बाद हमलावर हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गये. खून से लथपथ हर्षित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हर्षित क्षेत्र के ही एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. अभी तक घटना के कारणों और हमलावरों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बदमाश जिस तरह हत्या करने के बाद बिना लूटपाट किये फरार हो गये उसके मद्देनजर पुलिस घटना के पीछे रंजिश का मामला मानकर चल रही है.
यह भी पढ़ें-
School Time में स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे स्कूल बस चालक-परिचालक और छात्र