मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में आज शाम पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डब्बे पटरी से उतर गये. हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
हादसे के पीछे रेलवे की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां पर यह हादसा हुआ है वहीं पर रेलवे लाइन टूटी हुई थी और मरम्मत में काम आने वाले औजार मौजूद थे. इसी को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां पर लाइन मरम्मत का काम चल रहा था.

