22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की राजनीति पर बोले अमित शाह- हमने कोई दल नहीं तोड़ा है, नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से त्रस्त थे

लखनऊ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वह अभी से मिशन 2019 में जुट गये हैं. उन्होंने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बात की. बिहार के मुद्दे पर शाह ने कहा कि हमने किसी भी पार्टी को तोड़ने का काम नहीं किया है. ये […]

लखनऊ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वह अभी से मिशन 2019 में जुट गये हैं. उन्होंने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर बात की. बिहार के मुद्दे पर शाह ने कहा कि हमने किसी भी पार्टी को तोड़ने का काम नहीं किया है. ये तो नीतीश जी है जिन्होंने अपने आप को महागंठबंधन से अलग किया और इस्तीफा दिया.

लालू का ट्वीटर पर छलका दर्द, कहा- अनैतिक कुमार, विश्वास का खूनी और जनमत का लुटेरा है

शाह ने कहा कि हमने कोई दल नहीं तोड़ा है, नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया क्योंकि वह भ्रष्टाचार वाली सरकार में नहीं रहना चाहते थे. आगे उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारी सरकार आने से पहले 10 साल ऐसी सरकार रही जो घोटालों से भरी हुई थी. 3 साल में हमारे विरोधी भी हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाये हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की खासियत यह रही कि 50 साल में जो सरकारें 4-5 अहम काम कर पायी, वहीं तीन साल में 50 अहम काम किये गये हैं.

नीतीश ने अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता खो दी है : तारिक

नोटबंदी को लेकर शाह ने कहा कि इस फासले से अरबों का कालाधन सामने आया. काले धन पर सरकार ने सख़्त क़दम उठा ये. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद काले धन पर इतने कड़े क़दम नहीं उठाये गये. अमित शाह ने दावा किया कि नोटबंदी से अरबों का काला धन सामने आया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए की सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए. लेकिन अब जब केंद्र में भाजपा की सरकार है तब उत्तर प्रदेश में 13 हज़ार गांवों तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ है. उन्होंने ने दावा किया कि भाजपा की सरकार ने ग़रीबों के घर में शौचालय बनवाने का काम किया है. देश के गरीब के घर में 4.5 करोड़ शौचालय बनवाने का काम किया गया है.

शरद यादव के बहाने बिहार में सियासत का ‘प्लान बी’ तैयार करने में जुटे लालू, दिया निमंत्रण

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल करने की खबरों पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें लेकर अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हुए आगे शाह ने कहा कि इससे देश की शान बढ़ी है. वहीं राम मंदिर के मामले पर उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले या संवाद से ही मंदिर का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें