19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की योगी सरकार ने 3 लाख 84 हजार करोड़ का पेश किया पहला बजट

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया. सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा के सदन पटल पर बजट पेश किया. योगी आदित्यनाथ सरकार के इस पहले बजट की खासियत यह है कि इसमें किसानों की कर्जमाफी के लिए […]

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया. सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा के सदन पटल पर बजट पेश किया. योगी आदित्यनाथ सरकार के इस पहले बजट की खासियत यह है कि इसमें किसानों की कर्जमाफी के लिए 36 हजार करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है. सूबे की योगी सरकार की आेर से पेश किया गया यह पहला बजट पिछले बजट से करीब 10.9 फीसदी अधिक है. बजट में आबकारी शुल्क से राजस्व संग्रह लक्ष्य 20 हजार 593 करोड़ 23 लाख रुपये तय किया गया है. वहीं, अनुमानित राजकोषीय घाटा 2017-18 में 42967,86 करोड़ का अनुमानित है.

इस खबर को भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ को 16 फीट का लंबा साबुन देगा गुजरात का दलित संगठन, खुद को साफ करने की दी नसीहत

बजट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, हम सभी को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए. हमारे सुरक्षाबल के जवान इस यात्रा को सुरक्षित करने में लगे हैं, पीएम और गृहमंत्री ने पूरी घटना की सूचना ली है. उन्होंने कहा कि ये एक कायराना हरकत है. पूरे देश को इसकी निंदा करनी चाहिए. आतंकवाद की लड़ाई किसी राज्य की नहीं है, पूरे देश की लड़ाई है. इस लड़ाई में हम सबको सहयोग करना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि हमने इस घटना के बाद हमने सोमवार रात को ही सुरक्षा पर बैठक बुलायी थी. सावन के महीने में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है. यूपी में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं. हमारी सरकार ने रात को ही अलर्ट जारी कर दिया था और हरसंभव मदद करने की व्यवस्था करने का वादा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें