19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवड़ियों को अब नहीं होगी परेशानी, ऋषिकेश तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 12 जुलाई से 10 अगस्त तक आलमनगर से ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन रोज चलेगी और कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन आज यानी 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी. यह ट्रेन लखनऊ मंडल की पहल पर शुरू की गई है, जो कि आलम नगर से ऋषिकेश के बीच चलेगी.

10 अगस्त तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. यह ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त के बीच रोजाना चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- 12-13-14-15-16 और 17 जुलाई को भारी बारिश, IMD की चेतावनी

यह भी पढ़ें- Varanasi News: 40% बढ़ेगा यात्री भार, रेलवे तैयार कर रहा हाईटेक कॉरिडोर, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं

ये है ट्रेन संख्या

ट्रेन संख्या 04317 आलमनगर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर आलमनगर से रवाना होगी, जो कि रात 11 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 04318 योग नगरी ऋषिकेश-आलमनगर स्पेशल ट्रेन पहले से ही संचालित है. यह ट्रेन ऋषिकेश से शाम 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर आलमनगर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04318 को 9 अगस्त तक चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- UP News: 300 स्कूलों पर प्रशासन की गिरी गाज, आखिर क्यों भेजा गया नोटिस?

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन के कई स्टॉपेज बनाई जाएगी. उत्तर रेलवे के मुताबिक, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद जंक्शन, मुअज्जमपुर नारायण जंक्शन, बालावाली, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर और रायवाला जंक्शन पर रुकेगी. रेलवे प्रशासन का मानना है कि यह स्पेशल ट्रेन कांवड़ यात्रियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel