कानपुर.अंतरर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी को तरस रहे ग्रीनपार्क को बीसीसीआई ने मरहम लगाया है. ग्रीनपार्क को घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के तीन मुकाबले आवंटित किए हैं। तीनों मुकाबले अगले साल जनवरी-फरवरी में खेले जाएंगे. ये मुकाबले मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम बंगाल, असम और छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी.रणजी ट्रॉफी की शुरुआत पांच जनवरी, 2024 से होनी है. इसबार उत्तर प्रदेश की टीम एलीट ग्रुप-बी में है.इसमें उसके साथ केरल, बंगाल, बिहार, मुंबई, असम, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ है. यूपी को सात लीग मैच खेलने हैं.इसमें चार मैचों की मेजबानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को मिली है. इन चार में ग्रीनपार्क को तीन और एक मैच की मेजबानी मेरठ को मिली है.ग्रीनपार्क में यूपी का पहला मुकाबला 12 जनवरी को बंगाल के साथ होगा. दूसरा दो फरवरी को असम और तीसरा 16 फरवरी को छत्तीसगढ़ के साथ होगा.
यूपी को खेलने है 7 मैच
वहीं, मेरठ के विक्टोरिया पार्क में 19 जनवरी को यूपी का सामना बिहार से होगा.इकाना को सीके नायडू, मेरठ को कूच विहार कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मिले चार मुकाबलों की मेजबानी यूपीसीए ने लखनऊ को दी है.इकाना के अलावा जयपुरिया ग्राउंड को भी मैच दिए गए हैं.कूच विहार ट्रॉफी के दो मैच मेरठ को मिले हैं. महिला कप के सभी मैच इकाना में होंगे.वहीं यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी का कहना है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम को तीन रणजी मैच मिले हैं. जल्द ही ग्रीनपार्क में अंतरर्राष्ट्रीय मैच भी होंगे. इसके लिए सारी तैयारी पूरी की जाएंगी.
इस तारीख पर होंगे रणजी के मुकाबले
05 जनवरी, यूपी बनाम केरल, एसडी कॉलेज मैदान (केरल)
12 जनवरी, यूपी बनाम बंगाल, ग्रीनपार्क स्टेडियम (कानपुर)
19 जनवरी, यूपी बनाम बिहार, विक्टोरिया पार्क स्टेडियम (मेरठ)
26 जनवरी, यूपी बनाम मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
02 फरवरी, यूपी बनाम असम, ग्रीनपार्क स्टेडियम (कानपुर)
09 फरवरी, यूपी बनाम आंध्र प्रदेश, विजाग स्टेडियम (हैदराबाद)
16 फरवरी, यूपी बनाम छत्तीसगढ़, ग्रीनपार्क स्टेडियम (कानपुर)