13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी ने भरी हुंकार, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का किया वायदा, कहा- अब एक साथ चलेगा विकास और बुलडोजर

बरेली में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक डॉ.अरुण कुमार सक्सेना और और कैंट विधानसभा के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. इश दौरान उनका जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया.

Bareilly News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम बरेली की शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक डॉ.अरुण कुमार सक्सेना और और कैंट विधानसभा के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. शहर के किला चौराहा से रोड शो शुरू हुआ, जो कुतुबखाना, नाबाल्टी होते हुए अयूब खां (पटेल चौक) चौराहा पहुंचा. रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि इस बार यूपी में विकास और बुल्डोजर एक साथ चलेगा. प्रदेश के अधूरे विकास कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं जाएंगे. इसके साथ ही माफियाओं और गुंडों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा. उन्होंने गुंडों की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की बात कही. उत्तर प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया. सीएम ने सरकार की योजनाओं का बखान किया. इसके साथ विकास योजनाओं के बारे में बताया.

फिर बरेली से मांगा समर्थन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली की जनता से 2014, 2017 और 2019 की तरह समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाएं. पिछली बार नौ की नौ सीट दी थी. इस पर भी सभी जीता दो. इसके साथ ही एक बार फिर सरकार बनाने का आह्वान किया.

महेश गुप्ता की मूंछ को टाइट कर देंगे

सीएम ने बरेली से पहले बदायूं की चार विधानसभाओं में जनसभा की. इस दौरान शहर विधानसभा के प्रत्याशी एवं मंत्री महेश गुप्ता के पक्ष में जनसभा कर वोट मांगे. यहां उन्होंने कहा कि, महेश गुप्ता की मूंछ को इतना टाइट करा देंगे कि भूमाफिया बदायूं में नजर भी नहीं आएंगे. पहले भूमाफिया जमीन पर कब्जा करते हुए बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते थे. मगर अब गुंडे जेलों में हैं. गंगा एक्सप्रेस-वे से बदायूं का विकास होगा.

सैफई और आजम खां के खानदान में आती थी बिजली

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा के कांट में प्रत्याशी एवं विधायक मानवेंद्र सिंह के समर्थन में सभा की. जनसभा में सीएम ने कहा कि गुंडागर्दी हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाएगी. पहले बिजली सैफई और आजम खान के खानदान को मिलती थी. अब पूरे प्रदेश को मिलती है. अब कोई दंगा भी नहीं करता. क्योंकि, उन्हें मालूम है. दंगा करने वालों को वालों की कई पीढ़ियां भरते भरते थक जाएंगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें