23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंत्र-मंत्र की आड़ में दरिंदगी: पति की मौजूदगी में देवरों से करवाया गैंगरेप

Bareilly News: बरेली के मीरगंज में एक महिला के साथ तांत्रिक के कहने पर उसके पति और देवरों ने दरिंदगी की. संतान न होने पर पति ने पत्नी को तांत्रिक के पास ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और देवरों से गैंगरेप कराया. पुलिस ने 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के डेढ़ साल बाद संतान न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को एक तांत्रिक के पास इलाज के बहाने भेजा, जहां तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार कराया गया. यह शर्मनाक घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया आमजपुर गांव की है.

शादी के बाद पति करता रहा शारीरिक शोषण

मूल रूप से पीलीभीत के जहानाबाद की रहने वाली युवती की शादी जून 2023 में खमरिया आमजपुर निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही पति प्रदीप ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. महिला ने इसका विरोध किया, लेकिन प्रदीप ने धमकाते हुए अपनी हरकतें जारी रखीं.

तांत्रिक की सलाह: “दूसरे मर्द से संबंध बनाने पर होगा बच्चा”

करीब डेढ़ साल तक संतान न होने पर किसी व्यक्ति ने प्रदीप को एक तांत्रिक से संपर्क करने की सलाह दी. प्रदीप ने इसे आखिरी उम्मीद मानते हुए अपनी पत्नी को लेकर तांत्रिक के पास जाने का फैसला किया. तांत्रिक ने महिला की समस्या सुनकर एक चौंकाने वाला “उपाय” बताया. उसने कहा कि महिला का किसी अन्य पुरुष से संबंध बनाने पर ही बच्चा हो सकता है.

पति की मौजूदगी में पत्नी को पिलाया नशीला पेय, फिर देवरों से कराया दुष्कर्म

12 अप्रैल की शाम को प्रदीप अपनी पत्नी को असदनगर स्थित तांत्रिक के पास ले गया. वहां तांत्रिक ने पति की मौजूदगी में महिला को कोई नशीला पदार्थ पिलाया. पीड़िता के अनुसार, इसके बाद नशे की हालत में उसके दोनों देवरों ने उसके साथ बलात्कार किया, और उसका पति सब कुछ मूकदर्शक बना देखता रहा.

इस अमानवीय कृत्य के बाद भी पति ने महिला को दो-तीन बार और तांत्रिक के पास ले जाकर यही सब दोहराया. हर बार तांत्रिक की योजना के तहत उसके देवरों ने महिला के साथ बलात्कार किया.

पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी, थाने पहुंचकर दर्ज कराई तहरीर

घटना से मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी महिला ने आखिरकार साहस जुटाकर पुलिस से संपर्क किया और पूरी आपबीती बताई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक, पति प्रदीप, उसके दोनों भाइयों (देवरों) समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस का बयान: मेडिकल जांच जारी, जल्द होंगे गिरफ्तारियां

मीरगंज थाने के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है. सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

समाज में अंधविश्वास और महिला उत्पीड़न की भयावह तस्वीर

यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास, महिला के अधिकारों की अनदेखी और घरेलू हिंसा की भयावह सच्चाई को उजागर करता है. एक ओर जहां विज्ञान और शिक्षा के युग में देश प्रगति की बात करता है, वहीं दूसरी ओर आज भी महिलाएं तांत्रिकों और तथाकथित झोलाछाप बाबाओं की झूठी बातों के फेर में अपनी इज्जत और आत्मसम्मान गंवा रही हैं.

यह घटना सिर्फ एक महिला की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि अब समय आ गया है जब अंधविश्वास, पितृसत्ता और लैंगिक हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel