26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली: गंगा दशहरा पर रामगंगा में डूबने से 5 श्रद्धालुओं की मौत, गोताखोरों ने एक की बचाई जान

बरेली में गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान रामगंगा नदी के अलग-अलग घाटों पर 6 श्रद्धालु डूब गए. गोताखोरों ने एक की जान बचा ली, लेकिन 5 श्रद्धालुओं की नदी में डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों ने श्रद्धालुओं के शव निकाल लिए हैं.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान रामगंगा नदी के अलग-अलग घाटों पर 6 श्रद्धालु डूब गए. गोताखोरों ने एक की जान बचा ली, लेकिन 5 श्रद्धालुओं की नदी में डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों ने श्रद्धालुओं के शव निकाल लिए हैं. इनमें 3 नाबालिक हैं, तो वहीं 2 भाई हैं. मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों में कोहराम मच गया.

दरअसल, मंगलवार सुबह से ही रामगंगा नदी के घाटों पर गंगा दशहरा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ थी. बरेली देहात के भमोरा थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी के मुड़किया घाट पर तमाम गांवों के श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे. स्नान करने के दौरान 4 बच्चे पानी में डूब गए. उन्हें डूबता देख कर श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई.

हादसे से घाट पर मचा हड़कंप

घाटों पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाई. गोताखोरों ने भमोरा थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी अनुज (15 वर्ष), अरविंद (16 वर्ष) और कीरतपुर निवासी जिराज उर्फ छोटू की मौत हो गई. मगर, गौसगंज निवासी सुमित को बचा लिया गया. हालांकि, उसकी हालत गंभीर है. नदी से निकालने के बाद तुरंत इलाज को अस्पताल भेजा गया. मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इससे घाट पर हड़कंप मच गया. मृतकों में अनुज, और अरविंद सगे चचेरे भाई बताए गए हैं.

कैलाश गिरि मढ़ी के पास डूबने से दो की मौत

देहात के सिरौली थाना क्षेत्र के कैलाश गिरि मढ़ी के निकट रामगंगा नदी में दशहरा गंगा पार स्नान करने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई. सिरौली के गुरुगांव गांव निवासी हरेंद्र यादव (22 वर्ष) और आकाश ( 21 वर्ष) के रूप में शिनाख्त हुई है. गोताखोरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाल लिया है. दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं.

घाटों पर किए गए थे इंतजाम

गंगा दहशरा मेला के मुख्य स्नान का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. प्रमुख घाटों पर स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए नाव और किसी दुर्घटना की आशंका से गोताखोर भी तैनात किए गए, लेकिन फिर भी मुड़किया घाट पर 3 बच्चों के डूबने की घटना हो गई.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें