19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार देख अखिलेश ने राहुल को साइकिल पर बैठाया, लेकिन मुलायम ने साइकिल पंक्चर कर दिया : राजनाथ

बलिया (उत्तर प्रदेश) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ने जनता को ठगने के लिए गठजोड किया है और अखिलेश ने मुलायम की कमाई पर पानी फेर दिया है. सिंह ने जिले के रसडा कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, […]

बलिया (उत्तर प्रदेश) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ने जनता को ठगने के लिए गठजोड किया है और अखिलेश ने मुलायम की कमाई पर पानी फेर दिया है.

सिंह ने जिले के रसडा कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सपा कांगे्रस ने गठबंधन नहीं ठगबंधन किया है. जनता यह बात समझ गयी है.” उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव ने जीवन भर कांग्रेस का विरोध किया लेकिन अखिलेश ने पिता की कमाई पर पानी फेर दिया.” उन्होंने कहा कि सपा को चुनाव के पहले ही अपनी कमजोर होने का एहसास हो गया था और कांग्रेस के साथ गठबंधन इसका प्रमाण है.
राजनाथ ने कहा, ‘‘हार निश्चित देख अखिलेश ने राहुल को साइकिल पर बैठा लिया. लेकिन मुलायम सिंह यादव ने साइकिल पंक्चर कर दिया है और शिवपाल ने उसकी चेन तोड़ दी.” उन्होंने अखिलेश के स्लोगन ‘काम बोलता है’, पर तंज कसते हुए आम लोगों से बुनियादी सुविधाओं को लेकर सवाल किया. जनता से नकारात्मक जवाब मिलने पर कहा, ‘‘अखिलेश का विकास केवल टीवी और अखबार पर दिख रहा है. धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा.” कांग्रेस उपाध्यक्ष पर व्यंग्य करते हुए राजनाथ ने कहा, उनको राहुल पर तरस आ रहा है.
‘‘खटिया सोने के लिए होती है, सभा करने के लिए नहीं …लेकिन राहुल चार माह पहले ही खटिया पकड़ चुके हैं.” प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ राजनीतिक व्यवस्था में पैसे पर पसीने को तरजीह व सम्मान मिलना चाहिए, लेकिन गरीबी मिटाने व गरीबों के कल्याण की बात करने वाली कांग्रेस, सपा व बसपा ने पसीने की प्रतिष्ठा को दरकिनार करके पैसे को ही सम्मान दिया.
उन्होंने सीमा पार से पोषित आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा, हमने बार-बार कहा है कि इसका दंश एक न एक दिन पाकिस्तान को ही झेलना होगा और विगत 10 दिनों में वहां जो हो रहा है उससे हमारी बात सच साबित हुई है. राजनाथ ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, पडोसियों के साथ सौहार्द चाहता है, मगर उधर से होने वाली छेड़छाड़ का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें