नगरा : आरएसएस द्वारा 18 जनवरी को मनाये जाने वाले मकर संक्रांति उत्सव सह भोज कार्यक्रम को भव्य बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई.
बैठक में राजीव कुमार सिंह चंदेल को व्यवस्था प्रमुख व कृष्णा गुप्ता को सह व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता आलोक शुक्ला ने कहा कि मकर संक्रांति उत्सव में आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन के अलावा अन्य बड़े नेता सहित 1000 से अधिक आरएसएस व उसके आनुषांगिक शाखाओं के कार्यकर्ता सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे.
