23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा नेतृत्व काे आगे रख रहीं पार्टियां

शशिकांत ओझा, बलिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव वैसे तो 2022 में होना है पर राजनीतिक बिसात अभी से बिछनी प्रारंभ हो गयी है. चुनावी रणनीति क्या होगी यह तो समय बतायेगा पर यह निश्चित है सभी प्रमुख राजनीतिक युवा चेहरों को आगे कर ही अपने व्यूह की रचना करेंगे. जिलाध्यक्षों के चयन […]

शशिकांत ओझा, बलिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव वैसे तो 2022 में होना है पर राजनीतिक बिसात अभी से बिछनी प्रारंभ हो गयी है. चुनावी रणनीति क्या होगी यह तो समय बतायेगा पर यह निश्चित है सभी प्रमुख राजनीतिक युवा चेहरों को आगे कर ही अपने व्यूह की रचना करेंगे. जिलाध्यक्षों के चयन से इसके स्पष्ट संकेत मिले हैं. जिले में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने जिला संगठन में परिवर्तन करते हुए युवाओं की तैनाती कर अपनी मंशा बता दी है.

भाजपा कांग्रेस सपा और बसपा सभी दलों के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष युवा हैं. बात राजनीतिक दलों के संगठनात्मक चुनाव की करें तो बलिया में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने युवा चेहरा संतोष राम को दोबारा अपनी पार्टी की कमान सौंपते हुए जिलाध्यक्ष बनाया. फिर बारी आयी भारतीय जनता पार्टी की. पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे के स्थान पर कई वरिष्ठ दावेदारों को दरकिनार कर पार्टी के युवा चेहरे जयप्रकाश साहू को कमान सौंप दी.
कांग्रेस भी कहां पीछे रहने वाली थी. लगे हाथ उसने भी पार्टी के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी की जगह कुंवर सिंह डिग्री काॅलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय को पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया. समाजवादी पार्टी ने भी इसी रणनीति को अपनाते हुए पार्टी के अध्यक्ष पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव के स्थान पर टीडी काॅलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री और जिला पंचायत बलिया के अध्यक्ष रह चुके युवा चेहरे राजमंगल यादव के नाम पर दांव खेलना मुनासिब समझा.
प्रदेश के चार प्रमुख राजनीतिक दलों के इर्द-गिर्द ही सूबे की राजनीति विचरण करती रहती है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी युवा नेतृत्व के साथ ही जाना चाहती है. सभी दलों के जिलाध्यक्ष के चुनाव में ऐसा नहीं कि वरिष्ठ लोगों की दावेदारी नहीं थी पर नेतृत्व ने युवा चेहरों को आगे कर निश्चित तौर पर राजनीतिक दलों ने एक संदेश देने का कार्य किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें